न्यूयॉर्क, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5 लाख 50 हजार तक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई द्वारा जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, अमेरिका में स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे (2130 जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,50,016 हो गई है, जबकि 21,733 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है।

महामारी के चलते सबसे अधिक प्रभावित हुए अकेले न्यूयॉर्क राज्य में 9,385 मौतों सहित कुल एक लाख 89 हजार 20 मामले देखने को मिले हैं। वहीं न्यू जर्सी में 61,850 मामले और 2,350 मौतें हुईं हैं।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: 5 lakh 50 thousand cases in America
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XCO38K