मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक अशोक मैस्टी ने हौंसला न छडिन नामक एक गीत के लिए मीका सिंह और जसबीर जस्सी जैसे कलाकारों को एकजुट किया है, जिसका मकसद कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है।

अशोक द्वारा गाए इस गीत को केवल अरोड़ा ने लिखा है और इसमें संगीत मनी सोंध का है। इस गीत को बनाने का विचार पाली भूपिंदर सिंह का है।

इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री आकांक्षा सरीन, अशोक, गायक दलेर मेंहदी, पटकथा लेखक दलजीत कलसी, अभिनेता देव खरौद, अभिनेता दिलराज उदय, अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी, अभिनेता हरीश वर्मा, हनीजीत सिंह, अभिनेता जगजीत संधू, अभिनेत्री जसपिंदर चीमा, गायक जसबीर जस्सी, अभिनेता जसविंदर भल्ला, अभिनेता करमजीत अनमोल, अभिनेता कप्तान लाडी और मीका सिंह जैसे सेलेब्रिटीज नजर आएंगे।

इन सभी ने अपने-अपने घरों में इस गीत को रिकॉर्ड किया है।

अशोक ने कहा, किसी प्रेरक चीज के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए संगीत एक बेहतरीन माध्यम है। संगीत में दर्द से उबरने की शक्ति है और चूंकि हम इस महामारी के खिलाफ किसी न किसी तरीके से लड़ रहे हैं, इसलिए हौंसला न छडिन एक ऐसा गाना है, जो हम सबमें जोश को बनाए रखेगा।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, इस गीत के लिए अपना योगदान देने के चलते सभी कलाकारों व संगीत तकनीशियनों का मैं शुक्रगुजार हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह गाना पसंद आएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ashok Masti has collected more than 30 artists for this work
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2S5F9x8