संयुक्त राष्ट्र, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने लीबिया में चल रही लड़ाई और वहां कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के पहले संकेत को लेकर चिंता प्रकट की है। एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप-प्रवक्ता फरहान हक के हवाले से कहा, नवीनतम गोलाबारी सहित किसी भी पक्ष की ओर से कुछ भी हो, बेशक हम लड़ने के बारे में चिंतित हैं। जैसा की आप जानते हैं, हमने संबंधित पक्षों से संघर्ष विरमा का अनुरोध किया है।
उन्होंने पत्रकारों से एक वर्चुअल ब्रिफिंग के दौरान कहा, यह स्पष्ट है कि अभी लीबिया में कोविड-19 संक्रमण के पहले संकेत मिले हैं और हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि महामारी के नियंत्रण से बाहर होने से पहले वहां सभी मिल्रिटी ऑफैंस को अलग रखकर संक्रमण से निपटने के लिए मिलकर काम किया जाएगा। यही हमारी प्राथमिकता है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के सहयोगियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश के पश्चिमी क्षेत्र में शत्रुता के चलते नागरिक हताहतों की संख्या जारी है। त्रिपोली के कुछ हिस्सों में भारी गोलाबारी हुई, तो वहीं ताजौरा में रिहायशी इलाकों में भी गोलाबारी देखने को मिली। मिसराता के पास एक एम्बुलेंस में आग लगा दी गई, जिससे एक पैरामेडिक की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि हेल्थ ऑपरेशन पर यह साल का आठवां हमला है।
हक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर संघर्ष विराम के लिए गुटेरेस की अपील के बावजूद, शत्रुता के कारण पिछले कुछ हफ्तों में राजधानी के अबुसलीम जिले में लगभग 3,700 लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bdNzu2
0 Comments