उम्मीदों के बोझ के बाद भी निरंतरता धोनी को रोहित से आगे रखती है : पीटरसन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि आईपीएल के सर्वकालिक महानतम कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा से आगे हैं। पीटरसन ने कहा कि धोनी की कप्तानी में हर सीजन उम्मीदों के बोझ बढ़ने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की निरंतरता धोनी को आगे रखती है।

पीटरसन ने एक चैनल के शो पर कहा, स्टीफन फ्लेमिंग के साथ उनका तालमेल, टीम में निरंतरता और जिस विकेट पर वो खेलते हैं, इसलिए धोनी के खिलाफ जाना मुश्किल है और इसलिए वो मेरा वोट लेंगे। रोहित के बारे में पीटरसन ने कहा, रोहित ने जो किया वो मुझे पसंद है। मुझे मुंबई इंडियंस और उनकी सोच पसंद है। लेकिन दबाव और निरंतरता के कारण धोनी की चेन्नई को मेरा वोट जाता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Continuity keeps Dhoni ahead of Rohit despite the burden of expectations: Peterson
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eDEKeT

Post a Comment

0 Comments