क्रिकेट: ब्रावो ने कहा- किसी टीम के पास चेन्नई जैसा पारिवारिक माहौल नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो ने कहा कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स जैसा पारिवारिक माहौल किसी भी टीम में नहीं देखा। ब्रावो ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि जैसे ही वो सीएसके में आते हैं तो परिवार जैसा माहौल उन्हें महसूस होता है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जो भी खिलाड़ी आता है वो ऐसा ही महसूस करता है।

उन्होंने कहा, आपका स्वागत ऐसे किया जाता है जैसे कि आप परिवार का हिस्सा हों। मैं काफी टीमों के साथ खेल चुका हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य टीम में इस तरह का माहौल मिलता हो। ब्रावो ने अपनी कप्तानी में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स को तीन बार कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब दिलाया है। उनकी टीम इस लीग की सबसे सफल टीम है। ब्रावो ने कहा कि उनकी इस टीम की मजबूती का राज यह है कि उन्होंने इसमें सीएसके की संस्कृति को लाने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि आपके पास प्रबंधन की एक टीम हो, मालिक, कप्तान आपको समझते हों। वह समझते हों कि आप हमेशा अच्छा नहीं कर सकते, लेकिन वे आपको वापसी करने का मौका देते हों। उन्होंने कहा, सुपर किंग्स में अच्छी बात यह है कि यह खिलाड़ी को वो बनने का मौका देती है जो वो है। हम एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं। जो भी अच्छा करता है, हम उसका जश्न मनाते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
No team has family atmosphere like Chennai: Bravo
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2xXHdk7

Post a Comment

0 Comments