डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखने के लिए क्वालीटी पिचों का होना महत्वपूर्ण है। हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, एक महत्वपूर्ण बात जिस पर मैं ध्यान दिलाना चाहूंगा कि अगर पिचें वैसी सपाट होंगी जैसी कि कुछ साल पहले कैम्ब्रिज में थीं जिस पर जेम्स एंडरसन ने 600 गेंदों का सामना करने के बाद 90 रन बनाए थे। ऐसी पिचों पर खेल बोरिंग और पुराना लगने लगता है।

उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट से ऐसे दिनों को जाना चाहिए। खेल में रोमांच के लिए आपको पहली पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने हों, पिच पर गेंद थोड़ी ज्यादा हावी हो। यह सब दर्शकों के लिए भी रोमांचक रहता है। यह दर्शकों को उनके टिकट का पूरा पैसा वसूल करा देता है और इंग्लैंड में तो वैसे भी टेस्ट मैच के टिकट सस्ते नहीं हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Quality pitches are important to save Test cricket: Hussain
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34LeLxT