डिजिटल डेस्क, डॉर्टमंड। जर्मन क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड के उभरते हुए युवा खिलाड़ी इर्लिग हालैंड ने कहा है कि जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एसी मिलान के ज्लाटान इब्राहिमोविक बचपन से ही उनके आदर्श रहे हैं। हालैंड ने क्लब की वेबसाइट पर कहा, एक बच्चे के रूप में मेरे कई आदर्श थे। मुझे दो खिलाड़ियों के बारे में बताना है-क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ज्लाटान इब्राहिमोविक। उन्होंने कहा, ये हमेशा भूखे रहते हैं। वे हमेशा गोल और गेंदों की तलाश में रहते हैं।
यह पूछे जाने पर कि लॉकडाउन के बीच वह कैसे अपना समय बिता रहे हैं, उन्होंने कहा, मैं कोच के साथ बहुत ध्यान लगाता हूं। जर्मन फुटबाल लीग (डीएफएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टियन सीफर्ट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश में नौ मई से फिर से लीग शुरू हो जाएगी। कोरोनावायरस के कारण 13 मार्च से ही जर्मन फुटबाल लीग स्थगित है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KwIkd8
0 Comments