नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वें सीजन खेलना एक अच्छा विकल्प होगा।
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा, दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा। हमें (आईपीएल में) दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है।
उन्होंने कहा, मैं रणजी ट्रॉफी में बिना दर्शकों के खेला हूं और यह अलग अनुभव रहा है। ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल अगर बिना दर्शकों के होगा तो यह अच्छा विकल्प होगा। कम से कम लोगों का घर में रहते हुए मनोरंजन होगा।
- - आईएएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Y6q3uY
0 Comments