मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान ने अपनी बहुप्रतीक्षित एल्बम भूमि 2020 की रिलीज को रोक दिया है, लेकिन वे भगवान शिव से जुड़े एक गाने पर काम कर रहे हैं।
सलीम के साथ ट्विटर पर चैट के दौरान एक फैन ने उनसे अनुरोध करते हुए कहा, आप एक शानदार संगीतकार हैं। आपसे बहुत सारे गीतों की अपेक्षा है। जब भी मैं मौला मेरे, अली मौला या तुझमे रब दिखता है सुनता हूं तो मुझे गूजबम्प्स आ जाते हैं। क्या आप कृपया करके भगवान शिव पर कुछ लिखेंगे? यह एक प्रशंसक की ओर से अनुरोध है।
सिंगर और कंपोजर ने इसके जवाब में कहा, हम भगवान शिव के एक गीत पर काम कर रहे हैं।
कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते उन्होंने ट्विटर पर अपनी एल्बम की रिलीज को टालने की जानकारी भी दी।
एल्बम भूमि 2020 की रिलीज को रोक दिया गया है, उन्होंने यह जानकारी साझा करते हुए कहा, यह भूमि 2020 को रिलीज करने के लिए बेस्ट टाइम नहीं है। मानवता कठिन दौर से गुजर रही है। जब सब ठीक हो जाएगा, तब हम बहुप्रतीक्षित एल्बम भूमि 2020 की रिलीज का जश्न मनाएंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KmUFAw
0 Comments