डिजिटल डेस्क, वॉ​शिंगटन। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। फ्रांस में एक दिन में 369 और लोगों की मौत होने के बाद दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है। बता दें कि 11 जनवरी को चीन के वु​हान में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई थी। इसके बाद एक लाख मौतों का आंकड़ा पूरा होने में 90 दिन का समय लगा था, लेकिन मात्र 16 दिन बाद ये आंकड़ा दो लाख से ज्यादा हो गया है।

https://www.worldometers.info/coronavirus/ वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह 7 बजे तक विश्वभर में 29,21,030 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,03,274 लोग काल के गाल में समा चुके हैं और 8,36,941 स्वस्थ हुए हैं। वहीं 18,80,815 लोग अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इनमें से 57,864 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में संक्रमण के मामले 24 हजार के पार पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 779 हो गई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus: Worldwide death toll climbs to 200,000
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2y1C22l