Coronavirus in world: दुनियाभर में 1 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, ब्रिटेन में आज से कोविड-19 वैक्सीन का टेस्ट

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1 लाख 84 लोगों की जान जा चुकी है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 26 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं ब्रिटेन में आज से कोविड-19 वैक्सीन का टेस्ट मनुष्य किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस के संबंध में प्रमुख विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेड्रोस ने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए दुनिया को अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है। डॉ. टेड्रोस ने कहा कि एक ओर जहां पश्चिमी यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले घटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमरीका और पूर्वी यूरोप में प्रकोप बढ़ता दिख रहा है।

https://ift.tt/37Fny4L वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे तक विश्वभर में 26,37,717 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,84,225 लोग काल के गाल में समा चुके हैं और 7,17,790 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। वहीं 17,35,702 लोग अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इनमें से 56,680 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमरीका है। यहां मरने वालों की संख्या 47,676 हो गई है और संक्रमण के मामले 8,48,994 हो गए हैं। वहीं भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में संक्रमण के मामले 20 हजार के पार पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 652 हो गई है।

स्पेन ने की लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन ने घोषणा की है कि वह मई महीने के आखिरी दो हफ्तों में लॉकडाउन हटाने की योजना बना रहा है। बता दें कि स्पेन में 2 लाख 08 हजार 389 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 21 हजार 717 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी में वैक्सीन टेस्ट को दी मंजूरी
जर्मनी ने अपने यहां कोविड-19 की वैक्सीन के लिए पहले मानव परीक्षण को मंजूरी दे दी है। 18 साल से 55 साल के बीच करीब 200 लोगों पर यह परीक्षण किया जाएगा।

पोप ने यूरोपीय संघ के नेताओं से बात की
पोप फ्रांसिस ने यूरोपीय संघ के सदस्यों से कोरोना वायरस के इस दौर में एकता बनाए रखने का आह्वान किया है। पोप ने यह बात यूरोपीय संघ के सदस्यों के एक सम्मेलन के दौरान कही। इस सम्मेलन में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए एक बड़े आर्थिक पैकेज पर चर्चा की गई। यूरोपीय संघ के देशों के बीच बीते कई दिनों से वित्तीय मामलों को लेकर टकराव की स्थिति बनी है।
 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus Live Update news in world
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aBNtva

Post a Comment

0 Comments