डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) अब भी तेजी से दुनिया के कई देशों में कोहराम मचा रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1433 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में अब तक 7 लाख 92 हजार 759 कोरोना के मरीज पाए गए है, इनमें से वहीं, 42514 लोगों की मौत हुई है, हालांकि 72389 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीत ली है। अब कुल 677856 लोगों का इलाज चल रहा है।
United States records 1,433 #Coronavirus deaths in past 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins
— ANI (@ANI) April 21, 2020
PM किसान योजना: लॉकडाउन में 8.89 करोड़ किसानों को राहत, सरकार ने भेजे 17,793 करोड़ रुपए
कोरोना वायरस ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर न्यूयॉर्क शहर पर बरपाया है। न्यूयॉर्क में अब तक 18929 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक कुल 25,294 मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजर्सी है, यहां अबतक 4 हजार 377 लोगों की मौत हुई है, 88,806 मामले सामने आए हैं।
फ्रांस में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
वहीं फ्रांस में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है। अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद फ्रांस चौथा देश है जहां कोरोना संक्रमण की वजह से 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
France has become the fourth country to record more than 20,000 deaths from #Coronavirus, following the United States, Italy and Spain: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 20, 2020
Coronavirus Crisis: मुंबई की 3 बड़ी मछुआरा बस्तियां कंटेनमेंट जोन घोषित
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XNRREx
0 Comments