डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Covid-19) के संकट से बचने के लिए दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में घर पर बैठे बोर हो रहे लोगों के लिए कई सारी टेक और टेलीकॉम कंपनियां योजनाओं का लाभ दे रही हैं। वहीं दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google (गूगल) भी अपने यूजर्स का पूरा ख्याल रख रहा है। लॉकडाउन के दौरान गूगल पेज पर हर रोज शानदार डूडल (Doodle) देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में आज (मंगलवार, 28 अप्रैल) गूगल ने लोकप्रिय ​क्रिकेट गेम को फिर से लॉन्च किया गया है। 

आपको बता दें कि गूगल ने अपने कुछ पुराने और लोकप्रिय गेम्स की थ्रोबैक Doodle सीरीज शुरू की है। जिसमें कई शानदार और लोकप्रिय गेम्स ​रीलॉन्च किए जा रहे हैं। बात करें आज के डूडल क्रिकेट की तो इस गेम को 2017 में पहली बार लॉन्च किया गया था।

Reliance Jio की JioMart सर्विस शुरू, Whatsaap के जरिए कर सकेंगे खरीददारी

इसलिए किया था लॉन्च
आज जो डूडल गूगज पेज पर नजर आ रहा है, उसे कंपनी ने 2017 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का जश्न मनाने के लिए लॉन्च किया था। यह काफी पॉपुलर हुआ था। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान थ्रोबैक Doodle सीरीज के तहत गूगल ने इसे एक बार फिर से लॉन्च किया है। ताकि लोग घर बैठे ही क्रिकेट खेल सकें।

गूगल ने भारत में लॉन्च की खास वेबसाइट, कोरोना से बचाव की हर जानकारी मिलेगी

डूडल पर ऐसे खेलें क्रिकेट

  • - गूगल पर क्रिकेट आ लुत्फ लेने के लिए आपको सबसे पहले Google ओपन करना होगा।
  • - यहां आपको Doodle के तौर पर क्रिकेट गेम का डिजाइन बना हुआ नजर आएगा। 
  • - Google के लिंक पर क्लिक करने पर क्रिकेट गेम का पेज दिखाई देगा।
  • - यहां आपको प्ले का ऑप्शन मिलेगा। 
  • - इस पर क्लिक करें, जिससे आप सीधे क्रिकेट के मैदान में पहुंच जाएंगे।  
  • - इसमें आपको स्टेडियम और प्लेयर्स के अलावा दर्शक भी नजर आएंगे।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Google made special doodle to play cricket at home, play this game like this
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2y4AFjx