डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में फैलते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन-2.0 तीन मई को खत्म होने वाला है। वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमित मारीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज (सोमवार) सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में हालातों की जानकारी लेंगे और लॉकडाउन बढ़ाने या राहत दिए जाने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पीएम गृहमंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के निर्देशों का पालन करने के संबंध में मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि देश में वतमान हालात को देखते हुए पीएम मोदी तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ा सकते हैं।
बता दें कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अभी से संकेत देना शुरू कर दिया है कि वे लॉकडाउन को अगले दो सप्ताह तक बढ़ाना चाहते हैं। तेलंगाना के सीएम केसीआर ने तो लॉकडाउन को पहले ही 7 मई तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों ने पीएम के ऊपर निर्णय पर छोड़ रखा है।
बैठक में इन तीन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 3 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं। पीएम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा करेंगे। पीएम गृह मंत्रालय द्वारा 20 अप्रैल से जारी की गई गाइड लाइन के पालन को लेकर भी चर्चा करेंगे। बैठक में 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जाएगी। इसमें लॉकडाउन हटाने या जारी रखने का मुद्दा अहम है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eTyeRC
via IFTTT
0 Comments