डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को RCB के प्रति अपने प्यार को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह जब तक IPL में खेल रहे हैं RCB को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकते। कोहली हालांकि अभी तक अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह लागातार इसकी कोशिश कर रहे हैं।
RCB टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कोहली ने कहा, मैं कभी RCB को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता। मैं जब तक IPL खेलूंगा तब तक यह वफादारी निभाऊंगा। मैं कभी इस टीम को नहीं छोडूंगा। हम दोनों जानते हैं कि, हम अपनी टीम को लीग का खिताब जीताना चाहते हैं।
मैं भी RCB को छोड़ना नहीं चाहता: डिविलियर्स
कोहली की बात को दोहराते हुए डिविलियर्स ने कहा, मैं जानता हूं कि मुझे रन करने होंगे, मैं भी RCB को छोड़ना नहीं चाहता। जब आप पीछे मुड़कर देखते हो, आप उस रिश्ते को देखते हो। आप पारी को नहीं देखते हो। आप उन विशेष पलों के बारे में सोचते हैं और यह इस तरह की चीजें हैं जो आप कभी भूल नहीं सकते। बता दें कि, कोरोनावायरस महामारी के कारण IPL को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2yFWN3F
0 Comments