डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 294.09 अंक या 0.93% की तेजी के साथ 32037.17 पर और निफ्टी 86.30 अंक या 0.93% बढ़कर 9368.60 पर खुला है। लगभग 585 शेयरों में तेजी, 137 शेयरों में गिरावट आई है, और 39 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 415.86 अंक या +1.33% की बढ़त के साथ 31743.08 पर और निफ्टी 127.9 अंक या +1.40% की तेजी के साथ 9282.30 पर बंद हुआ था। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Share market today bse sensex today gold rupee stock market nse bse news updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2xec2AB