सैन फ्रांसिस्को, 31 मई (आईएएनएस)। एप्पल ने अपने 13-इंच वाले मैकबुक प्रो की रैम को अपग्रेड करने के लिए कीमत दोगुनी कर दी है।
मैकरियूमर की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में ग्राहकों को 8 से 16जीब रैम अपग्रेड के लिए अब 200 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा, पहले इसके लिए 100 अमेरिकी डॉलर देने पड़ते थे।
वहीं यूरोपीय देशों की बात करें तो यहां इसकी कीमत को 125 यूरो से बढ़कार 250 कर दी गई है और ब्रिटेन में इसके लिए अब 100 के स्थान पर 200 पाउंड देने होंगे।
हालांकि, भारत में नई कीमत में कितना बदलाव होगा, यह देखा जाना बाकी है।
रिपोर्ट में कहा गया है, बदलाव इसलिए असामान्य है क्योंकि 13-इंच वाला मैकबुक प्रो अभी एक महीने से भी कम समय पहले लॉन्च किया गया था।
नया मैकबुक प्रो भारत में जल्द ही एप्पल ऑथोराइज्ड रीसेलर्स पर 1 लाख 22 हजार 990 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
13 इंच का मैकबुक प्रो लाइनअप 4.1 गीगाहट्र्ज तक टर्बो बूस्ट स्पीड के साथ अब 10 वीं पीढ़ी के क्वाड-कोर इंटेल कोर प्रोसेसर प्रदान करता है।
-- आईएएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3djSwCx
0 Comments