कोविड-19: फ्रांस के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में और अधिक गिरावट

डिजिटल डेस्क, पेरिस, 24 मई (आईएएनएस)। फ्रांस में कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के लगभग दो सप्ताह बाद यहां के अस्पतालों में कोविड -19 संक्रमण से ग्रस्त हुए मरीजों की संख्या में और अधिक गिरावट देखने को मिल रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा, देश में शनिवार को 17 हजार 178 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 1 हजार 655 को इंटेंसिव केयर यूनिट्स (आईसीयू) में रखा गया है। एक दिन पहले यह संख्या 17 हजार 383 और हजार 701 थी।

देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया गया। अब तक यहां 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, देश में शुक्रवार तक 28 हजार 215 लोगों की मौत हुई। महामारी से संबंधित मृत्यु का अगला नवीनतम आंकड़ा सोमवार को जारी किया जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: More decline in number of patients in hospitals in France
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zqVLsX

Post a Comment

0 Comments