नई दिल्ली , 1 मई (आईएएनएस) देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35 हजार को पार कर गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 35,043 हो गयी है, जिनमें से 25007 कोरोना पॉजिटिव हैं। 8888 लोगों को अब इस मामले में अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 1147 लोगों की शुक्रवार सुबह तक मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह तक के आंकड़े के आकड़े के मुताबिक अंडमान निकोबार में 33 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या हो गई है, जिनमें से 16 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 1403 हो गया है, जिनमे 321 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 31 लोगों की मौत हो गयी है।

अरुणाचल प्रदेश देश का कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। असम में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 42 पहुंच चुकी है, जिनमें 29 को डिस्चार्ज किया गया और यहां 1 की मौत हुयी है।

बिहार में कोरोना संक्रमण की ऱफ्तार तेजी से बढ़ती दिख रही है । बिहार में शुक्रवार सुबह तक 418 लोग कोरोना संक्रमित हैं, इसमें से 82 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है।

चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 56 हो गई थी । इनमें से 17 लोगों को डिस्चार्ज किया है। छत्तीसगढ़ में यह संख्या 40 पहुंची है लेकिन यहां 36 लोगों को इस डिस्चार्ज किया जा चुका है।

दिल्ली में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 3515 लोग इस वायरस से ग्रसित बताए गए हैं। 1094 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अकेले दिल्ली में 59 लोग यह मौत हुई है ।

उधर, गोवा अब तक कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है । गुजरात में आंकड़ा 4395 पहुंच गई है, यहां 613 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अकेले गुजरात मे 214 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में भी आंकड़ा 313 पहुंच गया है, 209 को डिस्चार्ज किया गया। यहां तीन लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश में यह आंकड़ा 40 पर रुका हुआ है। यहां 28 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। यहां एक की मौत दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर में आंकड़ा 614 पहुंच गया है। यहां 216 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 8 की मौत हुई है ।

झारखंड में कोरोनावायरस लोगों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 109 पहुंच चुकी थी , जिनमें से 20 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और तीन की मौत हुई है। कर्नाटक में आंकड़ा 565 पहुंच गया है, 229 को डिस्चार्ज किया गया जबकि 21 की मौत हुई है ।

उधर केरल में पीड़ित लोगों की संख्या 497 पहुंच गई है। 383 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 4 लोगों की मौत हुई है। लद्दाख में यह आंकड़ा 22 है , 16 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 2660 हो गई है। 482 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 137 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में यह संख्या 10,000 को पार कर गई है। यहां स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 10498 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं , जिनमें से 1773 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अकेले यहां 459 लोगों की मौत हुई है।

मणिपुर में दो, मेघालय में 12, मिजोरम में सिर्फ एक मामले सामने आए हैं ।उधर उड़ीसा में 142 लोग इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित है। 39 को डिस्चार्ज किया चुका है। यहां एक की मौत हुई है।

शुक्रवार सुबह त पांडिचेरी में आठ मामले सामने आए थे। पंजाब में अब तक 357 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं ,जिनमें से 90 को डिस्चार्ज किया जा चुका है । 19 की मौत हुई है।

राजस्थान में यह आंकड़ा 2584 हो गई है, जिनमें से 836 को डिस्चार्ज किया चुका है। 58 की मौत हुई है। तमिलनाडु में यह संख्या 2313 हो गई है। यहां 1258 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है। यहां 29 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में यह आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। यहां अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 1038 लोग कोरोना पीड़ित बताए गए हैं। 397 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 26 की मौत दर्ज की गयी है।

त्रिपुरा अभी भी कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है। उत्तराखंड में 57 मामले सामने आए हैं ,जहां 36 को डिस्चार्ज किया गया है ।

यूपी में 2303 मामले सामने आए हैं । 513 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां अब तक 39 लोगो की मौत की सूचना है।

उधर, पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा शुक्रवार सुबह तक 795 हो गया है। 139 को डिस्चार्ज किया जा चूका है। यहां सिर्फ 33 लोगो की मौत की सूचना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Corona victims reach 35,043 in the country, 1147 have died so far
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2xrKcAY