डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (31 मई) को सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। लॉकडाउन में पीएम मोदी यह तीसरी बार मन की बात करेंगे। मासिक कार्यक्रम के 65वें एपिसोड में चर्चा के लिए पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले जनता से सुझाव मांगे थे।
मार्च और अप्रैल में भी मन की बात
लॉकडाउन में इससे पहले मार्च और अप्रैल महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से बात कर चुके हैं। 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में दो गज की दूरी की अहमियत को दोहराते हुए कहा था, कोरोना को हराने के लिए देश को सजग रहते हुए एहतियात बरतना होगा।
संकट की इस घड़ी में लोगों ने एक दूसरे की मदद की असीम भावना का प्रदर्शन किया है और अब लोगों को एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखते हुए इस महामारी को देश निकाला देना होगा।
देश इस महामारी से लड़ने को प्रेरित है लेकिन इस दिशा में हमें कुछ कुरीतियों का परित्याग करना होगा। भारत में असल में जनता कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और इसमें सरकार उसका साथ दे रही है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZRL7Gr
via IFTTT
0 Comments