संयुक्त राष्ट्र, 30 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था की स्थापना में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने शुक्रवार को वर्ष 2019 में अपनी जान गंवाने वाले शांति सैनिकों (यूएन पीसकीपर्स) के लिए आयोजित एक सम्मान समारोह में शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने कहा, हम अब इस वर्ष सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 की 20वीं वर्षगांठ को भी चिह्न्ति कर रहे हैं, जो महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर आधारित है।

उन्होंने आगे कहा, हम इंटरनेशनल डे ऑफ यूएन पीसकीपर्स को वूमेन इन पीस कीपिंग : ए की टू पीस के विषय के साथ मना रहे हैं।

उन्होंने कहा, वूमेन पीसकीपर्स (महिला शांति सैनिक) दिन-प्रतिदिन हमारे संचालन और प्रदर्शन के सभी पहलुओं को बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं। साथ ही वे स्थानीय समुदायों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने व संघर्ष और टकराव की स्थिति को रोकने का काम करती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
UN chief emphasizes the role of women in peacekeeping
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gyyplX