खालिस्तान समर्थक आतंकी मेरठ से गिरफ्तार

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 31 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) और पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार रात मेरठ के थापर नगर से खालिस्तान समर्थक एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।

संदिग्ध तीरथ सिंह की यहां मौजूदगी की सूचना पंजाब पुलिस को मिली, जिसे उन्होंने उत्तर प्रदेश के एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) के पास भेज दिया। 32 वर्षीय आतंकी तीरथ सिंह पर जनवरी 2020 में मोहाली पुलिस द्वारा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.के. ठाकुर ने कहा कि आतंकी के कब्जे से खालिस्तान मूवमेंट से संबंधित साहित्य को जब्त करने के साथ ही जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि तीरथ सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट और व्हाट्सएप खालिस्तान मूवमेंट के समर्थन वाले संदेशों से भारा हुआ है।

-- आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pro-Khalistan terrorist arrested from Meerut
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eMfT8f
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments