डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है। इसकी वजह से हर दिन हजारों लोगों की जान जा रही है। 'Worldometer' वेबसाइट के अनुसार, दुनियाभर में शनिवार सुबह तक 60 लाख 30 हजार 294 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3 लाख 66 हजार 809 लोगों की मौत हुई है जबकि 26 लाख 59 हजार 250 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। महामारी से सबसे ज्यादा बुरा हाल अमेरिका का है।  

US में 24 घंटे में 1225 की मौत
अमेरिका में बीते 24 घंटों के दौरान 1225 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ यहां कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 1 लाख 4 हजार 542 हो गया है। देश में अब तक कुल 17 लाख 93 हजार 530 मामले सामने आए हैं। इनमें से 51 लाख 9 हजार 569 मरीज ठीक हो चुके हैं।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in World Live Updates COVID19 total Cases and deaths in World corona Crisis in America
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Bgde8c