Coronavirus: दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार, 3.69 लाख से ज्यादा की मौत

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन, 31 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 69 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, दुनियाभर में रविवार सुबह तक कुल 60 लाख 59 हजार 17 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 69 हजार 106 रही।

सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है।कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 3 हजार 776 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 17 लाख 70 हजार 165 मामले दर्ज किए गए हैं।

कोविड-19 संक्रमण के 4 लाख 98 हजार 440 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 96 हजार 575 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

वहीं, 2 लाख 74 हजार 219 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 39 हजार 228 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 32 हजार 664 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 88 हजार 752 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 83 हजार 189 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 81 हजार 827 मामलों के साथ भारत, 1 लाख 63 हजार 103 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 55 हजार 671 मामलों के साथ पेरू और 1 लाख 48 हजार 950 मामलों के साथ ईरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो अमेरिका के बाद कुल 38 हजार 458 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। महामारी के चलते हुई 20 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 33 हजार 340 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 834 मौतों के साथ ब्राजील, 28 हजार 774 मौतों के साथ फ्रांस और 27 हजार 125 मौतों के साथ स्पेन शामिल हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Global figure crosses 6 million, more than 3.69 lakh deaths (lead-1)
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36Mma0T

Post a Comment

0 Comments