डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। अगर कोविड-19 को लेकर स्थिति नहीं सुधरती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज केवल एक या दो मैदानों पर भी खेल सकता है। दो बेहतरीन टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज गाबा, एडिलेड ओवल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत तीन दिसंबर से होनी है। सीए ने गुरुवार को ही कार्यक्रम जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रोबटर्स ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, कार्यक्रम इस बात को मान कर बनाया गया है कि राज्य की सीमाएं यातायात के लिए खुली रहेंगी। हो सकता है समय पर स्थिति ऐसी हो कि हम मैच एक या दो जगह पर ही खेल पाएं, हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, हम अभी तक स्थिति के बारे में कुछ नहीं जानते।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Conditions will decide the match locations of the series to be held with India: CA
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gBaGBS