लॉकडाउन के दौरान अर्जुन कानूनगो ने लिखे 12 गाने

नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)। खून चूस ले, बाकी बाते पीने बाद और हाल ही में फुरसत है आज भी जैसे हिट गाने देने वाले गायक अर्जुन कानूनगो का कहना है कि वह लॉकडाउन के दौरान सुपर प्रोडक्टिव हो गए हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने इस अवधि में 12 गाने लिखे हैं।

अर्जुन ने आईएएनएस से कहा, यह सच में आश्चर्यजनक है कि लॉकडाउन के दौरान मैं कितना आत्मनिर्भर बन गया हूं। बात यह है कि लॉकडाउन आपको अधिक केंद्रित बनाता है। मेरे पास अभी करने के लिए कुछ और नहीं था इसलिए मैं सुपर प्रोडक्टिव हो गया हूं, और मैंने करीब 12 ट्रैक लिखे हैं, जिन्हें मैं अब रिलीज करने के लिए मर रहा हूं। मैं आगामी 2021 के लिए तैयार हूं।

उनका नया गाना फुरसत है आज को घर पर एक फोन से शूट किया गया है, वहीं इसे केयूर शाह द्वारा निर्देशित किया गया है।

इस गाने में सोनल चौहान भी हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
12 songs written by Arjun Kanungo during lockdown
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3i8t9X5

Post a Comment

0 Comments