चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 2 नए मामले

डिजिटल डेस्क, बीजिंग, 31 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 2 नए मामले दर्ज हुए जो विदेशों से आए हैं। मौत के मामले और संदिग्ध मामले की रिपोर्ट नहीं मिली। 30 मई को 2 मरीज को स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। 565 लोगों पर चिकित्सा निगरानी खत्म की गई।

अब तक विदेशों से फिर भी 48 पुष्ट मामले हैं और संदिग्ध मामलों की संख्या 4 है। कुल मिलाकर विदेशों से 1,740 पुष्ट मामले आए, जिनमें 1,692 ठीक हो चुके हैं और मौत का मामला नहीं आया। 30 मई तक चीन की मुख्य भूमि में 63 मामले थे और संदिग्ध मामलों की संख्या 4 है। कुल मिलाकर पुष्ट मामलों की संख्या 83,001 रही, जिनमें 78,304 ठीक हो चुके हैं और 4,634 की मौत हुई है। 5,183 लोग अब चिकित्सा निगरानी में हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2 new cases of Kovid-19 in China mainland
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XLMl3z

Post a Comment

0 Comments