डिजिटल डेस्क, बीजिंग, 27 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा 27 जून को जारी सूचना के अनुसार 26 जून को चीन में कोविड-19 के 21 नए पुष्ट मामले सामने आए, जिनमें 4 विदेशों से आए हैं और 17 स्थानीय मामले, स्थानीय मामले सभी पेइचिंग में हैं। 26 जून को 1 नया संदिग्ध मामला पाया गया।
26 जून को 5 मरीजों को स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 791 लोगों पर चिकित्सा निगरानी रद्द हुई। गंभीर मामलों की संख्या पहले दिन के बराबर है।26 जून को 24 घंटे तक चीन की मुख्य भूमि में 405 पुष्ट मामले हैं। कुल मिलाकर पुष्ट मामलों की संख्या 83,483 हो गई है और मृतकों की संख्या 4,634 है। 78,444 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा, हांगकांग, मकाओ और ताईवान से कुल 1,689 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3g2QRCf
0 Comments