कोलंबो, 27 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका में 1 जुलाई से स्थानीय पर्यटकों के लिए सभी संग्रहालयों और अन्य सांस्कृतिक आकर्षण स्थलों को फिर से खोल दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण ये तीन महीने से अधिक समय तक बंद थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि घरेलू पर्यटन को मदद करने के लिए 1 जुलाई से पुरातात्विक स्थलों, स्मारकों, राष्ट्रीय संग्रहालयों और अन्य जगहों को खोलने का फैसला किया गया है। महामारी के कारण घरेलू पर्यटन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

हालांकि इन जगहों पर आगंतुकों की संख्या सीमित रखी जाएगी और कोविड- 19 से जुड़े सभी दिशानिदेशरें का पालन करना होगा।

देश 1 अगस्त से विदेशी पर्यटकों के लिए हवाई अड्डों को खोलने के लिए भी तैयार है।

श्रीलंका में अब तक कोविड-19 के 2,000 से अधिक मामले आए हैं, जिनमें से 1,600 से अधिक लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। यहां कोविड से 11 लोगों की मौत हुई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Museums, archaeological sites to open in Sri Lanka from July 1
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31ncFEK