डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मौजूदा ट्रेनिंग वातावरण सन 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसा है, यह कहना है इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉले का। जैक उस इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं जो विंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट खेलेगी। बीबीसी ने जैक के हवाले से लिखा है, यह देखना अच्छा है। मुझे 2000 की शुरुआत की ऑस्ट्रेलिया टीम याद है। कुछ अच्छे खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए थे और इसलिए ही वो टीम मजबूत थी।

उन्होंने कहा, उनका ट्रेनिंग वातावरण काफी शानदार था, जहां हर कोई सुधार करने की कोशिश करता था और मुझे लगता है कि हमारी टीम में इस समय वही बात है। हमारे पास काफी गहराई है और यह आपको ज्यादा मेहनत करने को मजबूर करती है। जैक ने साथ ही कहा कि वह शौकिया क्रिकेट को जल्दी से जल्दी शुरू होते देखना चाहते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने हाल ही में कहा था कि क्रिकेट की गेंद कोरोनावायरस को स्वाभाविक रूप से फैलाएगी, इसने इस बात की पुष्टि कर दी है कि देश में निकट भविष्य में शौकिया क्रिकेट जल्दी शुरू नहीं होगी। इस बयान का हालांकि वेस्टइंडीज सीरीज या काउंटी क्रिकेट पर असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, मैं सामुदायिक क्रिकेट की वापसी के लिए इस फैसले को वापस लेते हुए देखना चाहता हूं। इंग्लैंड के खिलाड़ी इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं। हमारे दोस्त हैं जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मेरे हिसाब से यह समय है क्रिकेट की वापसी का क्योंकि आप क्रिकेट में आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकते हो। आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंद पर सलाइवा नहीं लगा सकते और समुदायिक क्रिकेट में भी आप इसे अच्छे से लागू कर सकते हो।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The current training environment of England team is like 2000 Australian team
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fV4un0