टी-20 ब्लास्ट के लिए समरसेट ने एंडरसन का करार रद्द किया

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने टी-20 ब्लास्ट के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के साथ अपने करार को रद्द कर दिया है। क्लब ने एक बयान में कहा कि उनके और एंडरसन के बीच यह करार आपसी सहमति के आधार पर रद्द किया गया है। क्लब ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एंडरसन भविष्य में क्लब के लिए खेलने के लिए लौटेंगे।

29 साल के एंडरसन ने 14 ग्रुप मैचों के लिए समरसेट के साथ करार किया था। अगर उनकी टीम नॉकआउट चरण में पहुंचती तो उन्हें वहां भी खेलना पड़ता। समरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हरी ने कहा, पिछले कुछ महीने किसी के लिए अच्छा समय नहीं रहा हैं और महामारी के प्रभाव से निपटने की चुनौतियां अभूतपूर्व रही हैं। मैं कोरी और उनके प्रतिनिधियों को इस पारस्परिक निर्णय तक पहुंचने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी 20 मैच खेले हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Somerset cancels Anderson's contract for T20 Blast
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3idIiqj

Post a Comment

0 Comments