पुलवामा मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, सीआरपीएफ जवान शहीद

श्रीनगर, 23 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना मिली है, जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया।

पुलिस ने कहा कि पुलवामा जिले के बंदजू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मंगलवार तड़के दो आतंकवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

बंदजू गांव, पुलवामा-शोपियां रोड पर पुलवामा शहर से एक किलोमीटर आगे स्थित है।

पुलिस ने कहा, बंदजू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।

उन्होंने आगे बताया, इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने कहा, गंभीर चोट होने के कारण जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। मुठभेड़ बंद हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान अभी भी जारी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2 terrorists killed in Pulwama encounter, CRPF jawan martyred
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2YnHuHa
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments