डिजिटल डेस्क, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है। सुरक्षाबलों ने यहां कालाकोट इलाके में एक आतंकी को मार गिराया। इलाके में अब भी तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

बता दें कि गुरुवार सुबह कुलगाम जिले के यारिपोरा मार्केट में आतंकियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इस दौरान गोली लगने से स्वास्थ्यकर्मी इम्तियाज अहमद घायल हो गया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी ली, लेकिन आतंकी भाग निकले। 

IED एक्सपर्ट समेत जैश के तीन आतंकी मारे गए
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी एक्सपर्ट समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए थे। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया था, मारे गए तीनों आतंकियों में से एक पाकिस्तानी था, जिसका नाम फौजी बाबा है। जोकि 28 मई को पुलवामा में IED से भरी एक कार के जरिए बड़े हमले की तैयारी में था।

पुलवामा के सैमोह इलाके में दो आतंकी ढेर
इससे पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को पुलवामा के सैमोह इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। सोमवार को भी कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। सेना ने बताया कि पाकिस्तान में ट्रेंड किए गए आतंकी भारी मात्रा में हथियारों से लैस थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu Kashmir Encounter in Kalakote area of Rajouri Security Forces killed Terrorist
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UdXkSl
via IFTTT