मिजोरम: चंफाई में 5.5 तीव्रता का भूकंप, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम से बात की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सोमवार सुबह मिजोरम के चंफाई में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र चंफाई जिले में जमीन से 20 किलोमीटर नीचे रहा। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे एक दिन पहले ही यानी रविवार को भी मिजोरम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से फोन पर बात की और भूकंप के बाद हालात की जानकारी ली। इसके साथ ही पीएम ने उन्हें केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मिजोरम में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इसके आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और म्यांमार की सीमा से लगे इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि कोई  नुकसान या हताहत नहीं हुआ है।

मिजोरम, अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के हल्के झटके

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, भूकंप के झटके मिजोरम की राजधानी आइजोल और आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रों में शाम 4.16 बजे महसूस किए गए। कुछ सेकंड तक आए भूकंप का केंद्र 35 किलोमीटर की गहराई पर था।

मिजोरम में 5.0 तीव्रता का भूकंप

मिजोरम के चंफाई में गुरुवार रात को भी रिक्टर पैमाने पर 5.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसकी गहराई 80 किलोमीटर थी। भूकंप विज्ञानी भारत के पहाड़ी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया में 6वीं प्रमुख भूकंप संभावित पट्टी मानते हैं। पूर्वोत्तर में इतिहास के कुछ सबसे बड़े भूकंप आए हैं। साल 1897 में 8.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र शिलांग था, जबकि 1950 में असम में रिक्टर पैमाने पर 8.7 तीव्रता का भूकंप आया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Earthquake in Champhai Mizoram magnitude 5.5 on Richter scale PM Modi talk to CM Zoramthanga
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ANCxyI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments