डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय के घर में खाना बनाने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बुधवार को यह खुलासा होने के बाद आस्तिक कुमार, उनकी पत्नी औरंगाबाद ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटील होम क्वारंटाइन किए गए हैं। उनके साथ उनके संपर्क में आने वाले 36 अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है।
मनपा प्रशासक पांडेय पिछले कई दिनाें से कोरोना को काबू में करने के सारे दावे खोखले साबित हाेने के बाद विरोधियों एवं सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं। उन्होंने इससे पहले 30 मई तक औरंगाबाद को कोरोना मुक्त करने का दावा किया था, लेकिन कोरेाना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि पिछले 84 घंटों में ही औरंगाबाद शहर, जिला-परिसर में 736 नए काेरोना संक्रमित मिल चुके हैं तथा 27 मरीजों की बलि चढ़ गई है। इसमें गुरुवार को सुबह पहली बार रिकार्ड 230 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बुधवार को 200 रोगी मिले थे तथा 12 लोगों की मौत हो गई थी।
मंगलवार को 180 संक्रमित मिले और चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि साेमवार को 126 नए रोगी मिले थे तथा 11 लोगों ने जान गंवाई थी। गुुरुवार तक जिले में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4266 पहुंच गई है। 218 लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हाे चुकी है। इसके चलते बुधवार को बुलाई गई सर्वपक्षीय सांसदों व विधायकों की बैठक में मनपा प्रशासक पांडेय पर अनेक आक्षेप लगाकर उन्हें वापस भेजने की मांग की गई।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hUW0y5
via IFTTT
0 Comments