चेन्नई, 2 जून (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उड़ानें बंद हो जाने की वजह से श्रीलंका में फंस गए 700 से अधिक भारतीय अंतत: मंगलवार को स्वदेश लौट आए।
भारतीय नागरिकों को नौसेना के जहाज आईएनएस जलश्व के जरिए तूतीकोरिन लाया गया। इन्हें वंदे भारत मिशन के तहत समुद्र सेतु अभियान के हिस्से के रूप में लाया गया।
रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जहाज ने श्रीलंका से सोमवार को प्रस्थान किया था और मंगलवार को तूतीकोरिन स्थित वी.ओ. चिदंबरम बंदरगाह पहुंच गया।
यात्रियों को जहाज से सुरक्षित उतार लिया गया और उन्होंने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्हें बसों के जरिए टर्मिनल ले जाया गया।
टर्मिनल में यात्रियों को मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोट करने के लिए कहा गया और अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की गईं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Buy581
0 Comments