डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने ऑनलाइन घृणा और उत्पीड़न को समाप्त करने का आग्रह किया है और ऑनलाइन समुदाय से अधिक दयालु और संवेदनशील बनने के लिए कहा है। टाटा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि, ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है।
उन्होंने कहा, यह साल हर किसी के लिए किसी न किसी स्तर पर चुनौतियों से भरा हुआ है। मैं देखता हूं कि ऑनलाइन समुदाय एक-दूसरे के लिए पीड़ादायक बन रहा है, एक-दूसरे को नीचा दिखा रहा है, कठोर और तुरंत फैसले कर ले रहा है।मैं मानता हूं कि यह साल खासतौर से हम सभी से एकजुट और मददगार रहने की मांग करता है और यह समय एक-दूसरे को नीचा दिखाने का नहीं है।
टाटा ने ऑनलाइन समुदाय को एक-दूसरे के प्रति अधिक संवेदनशील बनने का आग्रह किया और आज जो दिखाई दे रहा है, उससे अधिक दयालु और अधिक समझदार और धर्यवान बनने की जरूरत पर जोर दिया। टाटा ने कहा कि यद्यपि उनकी ऑनलाइन उपस्थिति सीमित है, लेकिन मैं वाकई आशा करता हूं कि यह नफरत और उत्पीड़न के बदले हर किसी के लिए एक सहानुभूति और समर्थन के स्थान के रूप में विकसित होगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/312DYnn
via IFTTT

.
0 Comments