डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। यहां के त्राल इलाके में शुक्रवार (26 जून) को एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। यहां गुरुवार से मुठभेड़ हो रही थी। दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एक दिन पहले यानी गुरुवार (25 जून) को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हरदशिवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक आतंकी ढेर किया गया था। वहीं बडगाम जिले के नर्बल क्षेत्र में पुलिस और आर्मी की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान लश्कर आतंकियों के पांच मददगारों को गिरफ्तार किया था।

J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, लश्कर आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार

जून में अब तक मारे गए 46 आतंकी 

1 जून- नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

2 जून- पुलवामा के त्राल में 2 आतंकी ढेर।

3 जून- पुलवामा के कंगन इलाके में मारे गए 3 आतंकी।

5 जून- राजौरी के कालाकोट में एक आतंकी मारा गया।

7 जून- शोपियां के रेबेन इलाके में एनकाउंटर में पांच आतंकवादी ढेर हुए थे। 

8 जून- शोपियां के पिंजूरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी मारे गए थे। 

10 जून- शोपियां में एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

13 जून- अनंतनाग और कुलगाम में चार आंतकवादी ढेर हुए।

16 जून- शोपियां के तुरकावनगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

18 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया।

19 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में मस्जिद में छिपे दो आतंकी ढेर।

19 जून- शोपियां के मुनंद इलाके में पांच आतंकवादी मारे गए।

21 जून- श्रीनगर के ज़दीबल इलाके में 3 आतंकी और शोपियां में 1 आतंकी मारा गया।

23 जून- पुलवामा के बांदजू इलाके में दो आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद।

25 जून- सोपोर में एक आतंकवादी मारा गया।

26 जून- पुलवामा के त्राल में एक आतंकी ढेर।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu Kashmir Encounter at Tral area of Awantipora in Pulwama Security Forces Killed Terrorist
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31kfyWO
via IFTTT