जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी में किया सीजफायर उल्लंघन, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है। सोमवार को राजौरी और पुंछ जिले में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की गई। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल आनंद ने बताया, सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार से गोले दागे। वहीं सुबह लगभग 5.30 बजे फिर से पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। दोनों सेक्टरों में भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।

जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने का दौर लगातार जारी है। शनिवार को पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दो इलाकों और रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की। शनिवार को बारामूला में एलओसी पार से हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 लोग घायल हो गए थे। गौरतलब है कि, पाकिस्तान दोनों देशों के बीच अक्टूबर 2003 में द्विपक्षीय संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर होने के बावजूद नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu Kashmir Pakistan violated ceasefire in Krishna Ghati Nowshera sectors rajouri poonch Indian Army
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fLyykM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments