इंदौर, 28 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर से लंबे अरसे से फरार चल रहे जीतू सोनी को अपराध शाखा ने गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जीतू सोनी पर मानव तस्करी, दुष्कर्म, अपहरण सहित कई मामले दर्ज हैं।

इंदौर के उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने रविवार को आईएएनएस को बताया है कि जीतू सोनी को गुजरात से इंदौर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे पुलिस इंदौर ले आई है। वह अरसे से फरार चल रहा था। सोनी पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार जीतू सोनी पर इंदौर के विभिन्न थानों में 45 मामले दर्ज हैं और उस पर एक लाख साठ हजार से ज्यादा का इनाम घोषित किया गया था।

ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार के काल में जीतू सोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे। उसके होटल से बड़ी संख्या में महिलाओं को बंधक बनाकर रखा गया था, जिन्हें मुक्त कराया गया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Indore police arrested Jeetu Soni from Gujarat
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2AfJrfO
via IFTTT