मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि एक अवधारणा के रूप में जलवायु परिवर्तन को अभी भी वास्तविक मुद्दा नहीं माना जाता है।

पांच जून को पर्यावरण दिवस है, जिसके संदर्भ में भूमि इस विषय पर जागरूकता लाने की कोशिश कर रही हैं।

भूमि ने कहा, जलवायु परिवर्तन, एक अवधारणा के रूप में, अभी भी बहुत से लोगों द्वारा आज भी एक वास्तविक मुद्दा नहीं माना जाता है। दुनिया भर में ऐसे विविध और गंभीर जलवायु मुद्दे हैं, जिन्हें लोग महसूस भी नहीं कर रहे हैं- जैसे अकाल की वृद्धि, जंगलों में आग लगना, सूखा, बाढ़, समुद्र का स्तर बढ़ना, खाद्य और फसल नष्ट होना, देशों और महाद्वीपों में गर्मी गर्म लहर चलना।

वह देशके हर नागरिक को क्लाइमेट वारियर बनते और पर्यावरण लिए योगदान देते देखना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि क्लाइमेट वारियर पहल उनके दिल के बहुत करीब है और इसका उद्देय जागरूकता लाना और युवाओं को इस पहल से जोड़ना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Climate change is still not considered a real issue: Bhumi Pednekar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dkKVUd