सिकंदर को पसंद है पिता अनुपम के साथ वीडियो बनाना

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सिकंदर खेर का इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपने पिता अनुपम खेर के साथ मजेदार वीडियो बनाने में काफी आनंद आता है।

चाहे फादर्स डे हो या खराब अभिनय जैसा विषय हो सिकंदर, अनुपम को अपने मजेदार वीडियो में जरूर शामिल करते हैं।

इस बारे में सिकंदर ने आईएएनएस से कहा, मेरे पिता गुस्सा नहीं होते हैं। दरअसल ऐसी वीडियो हमें साथ में बनाने में मजा आता है, यह बहुत मजेदार, छेड़छाड़ वाला होता है और इसे बनाने में हम बहुत मजे करते हैं।

शायद हो सकता है कि दोनों घर पर वीडियो बनाने से लेकर सीरीज या फिल्म में भी एक साथ नजर आए।

इस बारे में उन्होंने कहा, इस चरण में इस बारे में बात करना शायद बचकाना होगा। हालांकि मुझे डैड के साथ काम करने में मजा आएगा।

वह लॉकडाउन के दौरान पिता अनुपम के साथ समय बिताने का आनंद ले रहे हैं, साथ ही वह अपनी मां किरण खेर को याद भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे अपनी मां की बहुत याद आती है। हम सब उन्हें याद करते हैं। वह चंडीगढ़ में है और वह वहां काम कर रही हैं। वह फिलहाल घर पर ही रहती हैं, क्योंकि यह समय बहुत अच्छा नहीं है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Alexander likes making videos with father Anupam
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2CMLmcD

Post a Comment

0 Comments