Coronavirus in India: देश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 16,922 नए केस, 418 की मौत, कुल मामले 4.73 लाख से ज्यादा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 4.73 लाख के पार पहुंच गया है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में सर्वाधिक 16,922 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में संक्रमण के इतने मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है। अब तक 14 हजार 894 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 71 हजार 697 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 1 लाख 86 हजार 514 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, बीते 24 घंटे में 2 लाख 7 हजार 871 कोरोना सैंपल्स का टेस्ट किया गया। जबकि 24 जून तक 75 लाख 60 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in India Live Update COVID19 positive cases corona deaths highest single day spike active cases
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Cyn1qI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments