डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच गुरुवार को वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को भारत आने का न्यौता दिया और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, बीते कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी मजबूत हुए हैं। संबंधों को और सशक्त करने के लिए यह बहुत अच्छा समय और मौका है। अपनी दोस्ती को और मज़बूत बनाने के लिए हमारे पास असीम संभावनाएं हैं।

द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन से कहा, कोरोना संकट के समय आपने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय का और खास तौर पर भारतीय छात्रों का जिस तरह से ध्यान रखा उसके लिए मैं आभारी हूं। भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंधों को व्यापक तौर पर और तेज गति से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह न सिर्फ हमारे दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि 'इंडो पेसिफिक' क्षेत्र और विश्व के लिए भी आवश्यक है। वैश्विक महामारी के इस काल में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भूमिका और महत्वपूर्ण रहेगी। विश्व को इस महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से जल्दी निकलने के लिए एक समन्वित और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। 

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने कोरोना संकट को एक अवसर की तरह देखने का फैसला लिया है। भारत में लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक रिफॉर्म की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बहुत जल्द ही ग्राउंड लेवल पर इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India Australia Virtual Summit Live PM Narendra Modi Australia PM Scott Morrison Coronavirus Crisis
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36Y4245
via IFTTT