डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रविवार को अपने सभी कर्मचारियों से एक जून से कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा। एनजीटी के रजिस्ट्रार जनरल आशु गर्ग ने एक परिपत्र में कहा, सक्षम प्राधिकारी को यह निर्देश देते हुए प्रसन्नता है कि एक जून से सभी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।
यह निर्णय शनिवार को केंद्र सरकार के अनलॉक-1 के दिशानिर्देशों के अनुपालन में लिया गया है, जिसमें अधिकांश गतिविधियों को चरणबद्ध रूप से खोलने की बात कही गई है और राष्ट्रव्यापी बंद को केवल एक महीने के लिए 30 जून तक कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित करने के निर्देश हैं। परिपत्र में कहा गया है कि कार्यस्थल पर बिना किसी लापरवाही के सरकार के सभी बचाव उपायों का सख्ती से पालन करना होगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XRnY4o
via IFTTT
0 Comments