डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की

जेनेवा, 5 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक कोरोनोवायरस मामलों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद एक दिन में 212,326 मामलों की वृद्धि हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को डब्ल्यूएचओ द्वारा दिए गए बयान के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि सबसे अधिक मामले 129,772 अमेरिका में देखा गया।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नए मामलों में से करीब आधे अमेरिका और ब्राजील में दर्ज किए गए, जो कि क्रमश: 53,213 और 48,105 हैं।

डब्ल्यूएचओ ने आगे कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 27,947 नए मामलों और 534 मौतें दर्ज की गई हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या रविवार को 11,199,747 थी, जबकि इससे हुई मौतें 528,953 थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
WHO records record increase in Kovid-19 cases
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3ishhQ1

Post a Comment

0 Comments