ओडिशा में कोरोना के कुल मामले 9 हजार के पार

भुवनेश्वर, 5 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में भी कोरोनावायरस प्रसार बढ़ता जा रहा है। यहां 469 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए कुल रोगियों की संख्या 9,000 के आंकड़े को पार हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह आंकड़े जारी किए।

यहां पिछले 24 घंटों में दो मौतें हुईं। इन दोनों रोगियों में गजपति जिले के एक 40 वर्षीय पुरुष और सुंदरगढ़ जिले के 64 वर्षीय पुरुष हैं, जो मधुमेह से भी पीड़ित थे।

ओडिशा में अब कुल 9,070 मामले हैं, जिनमें 3,090 सक्रिय मामले हैं। वहीं 5,934 रोगी ठीक हो चुके हैं।

नए मामलों में से 317 मामले क्वारंटीन सेंटर्स से सामने आए हैं और 152 मामले स्थानीय संपर्क के हैं। राज्य में सबसे अधिक 116 मामले गंजम जिले में दर्ज किए गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Total corona cases in Odisha cross 9 thousand
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3e1bwp1

Post a Comment

0 Comments