इस्लामाबाद, 6 जुलाई (आईएएनएस)। अफगान शांति परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुकी शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयासों के तहत जल्द ही पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। सोमवार को यह जानकारी दी गई।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, विदेश कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि अब्दुल्ला को विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है।
अफगानिस्तान मामले पर पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि राजदूत मुहम्मद सादिक ने आमंत्रण की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंध आगे बढ़ रहे हैं। विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सुलह परिषद के चेयरमैन डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला को पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर आमंत्रित किया है। डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला परस्पर मुफीद तारीखों पर दौरा करेंगे।
द एकस्प्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि इस्लामाबाद और काबुल के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों को जल्द ही शुरू होने वाले अंतर-अफगान वार्ता की सफलता के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gBzg4N

.
0 Comments