डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर रोरी कीने का मानना है कि चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लाम्पार्ड ने युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर की तुलना में बेहतर काम किया है। युनाइटेड और चेल्सी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। युनाइटेड ने रविवार को लिसेस्टर सिटी को और चेल्सी ने वोलव्रहम्टन को हराकर चैंपियंस लीग में अपनी जगह पक्की की।
लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी की टीम एफए कप के फाइनल में पहुंची है जबकि युनाइटेड की टीम सोल्सजाएर के मार्गदर्शन में लीग में तीसरे नंबर पर है और वह अभी भी यूरोपा लीग की खिताबी दौड़ में है।
कीने ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, फ्रैंक ने बेहतर काम किया है। मैं उनसे उसी स्थान पर रहने की उम्मीद करता हूं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने खेला है, फ्रैंक ने वास्तव में अच्छी तरह से आता है। उनके बारे में कोई बकवास नहीं है, उन्होंने बड़े फैसले किए हैं। वह बहुत ही सारे युवा खिलाड़ियों को, अच्छे खिलाड़ियों में बेहतर गुणवत्ता लेकर आए हैं। लेकिन उन्हें एक मौके की आवश्यकता है और उन्होंने इसे हासिल किया है।
कीने ने कहा, उन्होंने टॉप चार के साथ समाप्ति की है और निश्चित रूप से अगर वे एफए कप जीतते हैं तो उनकी यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। आयरलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, लेकिन जैसा कि फ्रैंक हर किसी को याद दिला रहा है, वह शीर्ष चार में भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन चेल्सी के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jKWjMQ
0 Comments