मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। टेलीविजन अदाकारा निया शर्मा ने अपनी एक नई तस्वीर साझा की है और उसके साथ उन्होंने एक मजेदार डिस्क्लेमर भी जोड़ा है।
निया ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वह सफेद रंग के परिधान में नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह अपनी आंखों की खूबसूरत पलकें और घुंघराले बालों को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
इसके साथ कैप्शन में वह लिखती हैं, डिस्क्लेमर : एक साधारण से चेहरे पर फिक्शन का काम।
निया की दोस्त और अभिनेत्री अंकिता गरोड़िया ने इस पर लिखा, क्या यहां एवरेज का तात्पर्य यूनिक से है?
निया ने शो काली के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा, लेकिन एक हजारों में मेरी बहना है के साथ उन्होंने लोकप्रियता हासिल कीं। इसी के साथ वह अलौकिक थ्रिलर शो नागिन के चौथे सीजन के अलावा जमाई राजा और इश्क में मरजावां में भी नजर आ चुकी हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iHoEDg

.
0 Comments